Breaking News

सावधान! फेसबुक मैसेंजर से हो रही आपको ठगने की कोशिश

- श्रीगंगानगर में कई लोगों के पास आ रहे मैसेज
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। यदि आप फेसबुक में मैसेंजर चलाते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इसके जरिए आपके साथ ठगी हो सकती है। इन दिनों हैकर्स ने ठगी का नया तरीका अपनाया हुआ है। श्रीगंगानगर में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। हैकर्स और फेक आईडी के जरिए मैसेंजर पर सहानुभूति भरा मैसेज आता है। जिस आईडी से आपके पास मैसेज आता है, वह या तो आपके फेसबुक फै्रंड के नाम से होती है या फिर आपके बेहद करीबी व्यक्ति के नाम से। श्रीगंगानगर निवासी कुछ लोगों ने एसबीटी को बताया कि उनकी फेसबुक में मैसेंजर डाउनलोड किया हुआ है। मैसेंजर से उनके एक फ्रेंड की फोटो लगी आईडी से मैसेज आया कि उन्हें कुछ रुपए की एमरजेंसी में जरूरत है। किसी एप के जरिए ऑनलाइन रुपए ट्रांसफार्मर की मांग की जाती है। लोग इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो सकते हैं। अब स्थिति ये है कि जिन लोगों के साथ ऐसा हो रहा है, वे फेसबुक मैसेंजर से ही परहेज कर रहे हैं। प्रभावित लोगों का तो यह भी सुझाव है कि फेसबुक मैसेंजर को अपने मोबाइल सैट में डाउनलोड ही नहीं करना चाहिए।

No comments