Breaking News

लॉक डाऊन में शराब बेचते दो जने गिरफ्तार

-बिजयनगर और रावला पुलिस ने की कार्रवाई
श्रीगंगानगर। जिले की श्रीबिजयनगर और रावला पुलिस ने लॉक डाऊन में शराब बेचने पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रीबिजयनगर पुलिस ने बताया कि हैड कांस्टेबल रिछपाल सिंह ने दौराने गश्त 4 बीएलडी की रोही में शराब बेच रहे मंगासिंह पुत्र करतार सिंह निवासी 7 जेकेएम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 70 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि उसे 41 क का नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
इसी तरह रावला थाना के हैड कांस्टेबल लीलाराम ने सुनील पुत्र वीर सिंह निवासी 281 हैड को गिरफ्तार किया। उसे 281 हैड की पुलिया पर देसी शराब के 144 पव्वों सहित गिरफ्तार किया गया।


No comments