Breaking News

आरोपी ने मकान में लगा रखे थे अफीम के पौधे

-पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हनुमानगढ़। जिले की नोहर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मामले मेें कार्रवाई की है। पुलिस ने एक मकान के अंदर लगाए गए अफीम के पौधे बरामद किए हैं। मकान मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की है।
थाना प्रभारी सतवीर मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाईपास स्थित वार्ड नंबर 2 स्थित एक घर मेंं दबिश दी गई। इसके मालिक ने मकान के अंदर अफीम के 20 पौधे लगा रखे थे। इस पर मकान मालिक सोनू सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद को सौंपी है।


No comments