Breaking News

पुलिस महानिरीक्षक ने किया ग्रामीण सर्किल का निरीक्षण

-पुरानी आबादी पुलिस थाने में किया स्वागत कक्ष का उद्घाटन
श्रीगंगानगर। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर जोस मोहन ने बुधवार को जिले के ग्रामीण सर्किल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने पुरानी आबादी पुलिस थाना में निर्मित स्वागत कक्ष का भी उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन ने पुरानी आबादी पुलिस थाना में निर्मित स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि पुलिस थाने में आने वाले परिवादियों की तुरंत सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दी जाए। साथ ही उन्होंने जल्द कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद बैंक लूट मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, एडीशनल एसपी सहीराम बिश्नोई, सीओ सिटी इस्माइल खान, पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सेवदा, कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह जोधा सहित अन्य मौजूद रहे। दोपहर बाद पुलिस महानिरीक्षक ने ग्रामीण सर्किल का भी निरीक्षण किया।



No comments