Breaking News

श्री श्याम रंगीला फाग महोत्सव कल से

बीकानेर (एसबीटी)। एनएच 11 जयपुर रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति की ओर से श्री श्याम रंगीला फाग महोत्सव का आयोजन 5 से 7 मार्च तक किया जाएगा। अध्यक्ष नवरतन डागा, महासचिव वेदप्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष बृजमोहन जिंदल, श्रीराम गोयल, सुभाष मित्तल, शंकरलाल महिपाल, श्यामाप्रसाद सेवदा व बनवारीलाल शर्मा आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।
पहले दिन गुरुवार को सुबह 9.15 बजे ध्वजा एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा खरनाड़ा हनुमान मंदिर से रवाना होगी। 6 मार्च को श्री श्याम मंदिर में शाम 3.15 बजे से प्रभु इच्छा तक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। अगले दिन शनिवार को दोपहर 2.15 बजे राकेश सरिया ग्रुप ऐलनाबाद की ओर से मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। केसर, इत्र व पुष्प होली के साथ छप्पन भोग व चंग धमाल तथा गींदड़ नृत्य और भंडारा होगा।

No comments