बीकानेर में ठहरकर गई हांगकांग की महिला को कोरोना, होटल के 6 कमरे सील
- कनाडा, यूके व हांगकांड से घूमने आए थे 21 सैलानी
बीकानेर (एसबीटी)। बीकानेर में ठहरकर गए 21 विदेशी नागरिकों में से एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह 70 वर्षीय महिला हांगकांग की रहने वाली है। बीती 11 फरवरी को हांगकांग के अलावा यूके और कनाडा के 21 सैलानी राजस्थान में घूमने आए थे। इस दौरान यह दल बीकानेर भी रुका था। विदेशी नागरिकों ने भांडाशाह जैन मंदिर और जूनागढ़ का भ्रमण किया था। साथ ही लालगढ़ पैलेस होटल में कमरे लिए थे। अब इस महिला के हांगकांग पहुंचने पर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस महिला की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने इस रिपोर्ट के आधार पर होटल लालगढ़ पैलेस में स्क्रीनिंग का काम शुरू किया। इस महिला यात्री सहित दल में शामिल लोग जिन छह कमरों में ठहरे थे, उन कमरों को सीज करने के साथ ही डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस होटल में काम कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। दल में शामिल हांगकांग की महिला को बीकानेर से निकलने के बाद कोरोना वायरस का असर हुआ हो, लेकिन एहतियात बरती जा रही है।
— बांग्लादेश के 2 यात्रियों में लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में रखाा
बीकानेर में मौजूद बांगलादेश के दो यात्रियों में खांसी-जुकाम सहित कोरोना से जुड़े लक्षण दिखने के बाद पीबीएम हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की सात टीमों ने भी विदेश से आए 210 नए सैलानियों की विभिन्न होटलों में जाकर स्क्रीनिंग की। दल में शामिल हांगकांग की महिला को बीकानेर से निकलने के बाद कोरोना वायरस का असर हुआ हो, लेकिन एहतियात बरती जा रही है।
बीकानेर (एसबीटी)। बीकानेर में ठहरकर गए 21 विदेशी नागरिकों में से एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह 70 वर्षीय महिला हांगकांग की रहने वाली है। बीती 11 फरवरी को हांगकांग के अलावा यूके और कनाडा के 21 सैलानी राजस्थान में घूमने आए थे। इस दौरान यह दल बीकानेर भी रुका था। विदेशी नागरिकों ने भांडाशाह जैन मंदिर और जूनागढ़ का भ्रमण किया था। साथ ही लालगढ़ पैलेस होटल में कमरे लिए थे। अब इस महिला के हांगकांग पहुंचने पर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस महिला की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने इस रिपोर्ट के आधार पर होटल लालगढ़ पैलेस में स्क्रीनिंग का काम शुरू किया। इस महिला यात्री सहित दल में शामिल लोग जिन छह कमरों में ठहरे थे, उन कमरों को सीज करने के साथ ही डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस होटल में काम कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। दल में शामिल हांगकांग की महिला को बीकानेर से निकलने के बाद कोरोना वायरस का असर हुआ हो, लेकिन एहतियात बरती जा रही है।
— बांग्लादेश के 2 यात्रियों में लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में रखाा
बीकानेर में मौजूद बांगलादेश के दो यात्रियों में खांसी-जुकाम सहित कोरोना से जुड़े लक्षण दिखने के बाद पीबीएम हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की सात टीमों ने भी विदेश से आए 210 नए सैलानियों की विभिन्न होटलों में जाकर स्क्रीनिंग की। दल में शामिल हांगकांग की महिला को बीकानेर से निकलने के बाद कोरोना वायरस का असर हुआ हो, लेकिन एहतियात बरती जा रही है।
No comments