ट्रोले ने मारी बस में टक्कर, हादसा टला
-घटना के बाद मौके से फरार हुआ ट्रोला चालक
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ मार्ग पर बीती बुधवार रात एक ट्रोले ने बस में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद बस में सवार लोगों ने रोष जताया। इस बीच मौका पाकर ट्रोला चालक भाग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती रात 11 बजे नाथांवाला पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रोले ने सामने से आ रही बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस का टायर क्षतिग्रस्त हो गया और बस पलटते-पलटते बच गई। गनीमत रही कि बस नहीं पलटी और इसमें सवार यात्रियों को अधिक चोटें नहीं आईं। बाद में यात्रियों ने रोष जताया तो ट्रोला चालक मौका देखकर वहां से भाग गया। टायर के अलावा सादुलशहर की इस बस में और नुकसान होने की जानकारी है।
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ मार्ग पर बीती बुधवार रात एक ट्रोले ने बस में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद बस में सवार लोगों ने रोष जताया। इस बीच मौका पाकर ट्रोला चालक भाग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती रात 11 बजे नाथांवाला पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रोले ने सामने से आ रही बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस का टायर क्षतिग्रस्त हो गया और बस पलटते-पलटते बच गई। गनीमत रही कि बस नहीं पलटी और इसमें सवार यात्रियों को अधिक चोटें नहीं आईं। बाद में यात्रियों ने रोष जताया तो ट्रोला चालक मौका देखकर वहां से भाग गया। टायर के अलावा सादुलशहर की इस बस में और नुकसान होने की जानकारी है।
No comments