सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाइपास पर ट्रोला हुआ दुर्घटनाग्रस्त
-कंटेनर नीचे गिरा, हादसा टला
श्रीगंगानगर। जिले की सूरतगढ़ तहसील में मंगलवार दोपहर को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाइपास पर एक ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाइपास पर एक ट्रोला (जीजे-128 एक्स-3105) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रोले के पीछे रखा कंटेनर सड़क पर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कंटेनर के सड़क पर नीचे गिरते वक्त आसपास कोई नहीं था। वरना कंटेनर की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था। कंटेनर नीचे गिरने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। उक्त ट्रोला माल लादकर पंजाब से गुजरात के कांडला एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। बाद में तीन के्रनों की सहायता से भारी-भरकम कंटेनर को वापिस ट्रोले में लादा गया। इस सारी कवायद के चलते सड़क पर तमाशबीनोंं की भीड़ लग गई। कंटेनर गिरने से सड़क पर लगे मार्गदर्शक बोर्ड और किनारे की 30 फीट बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई।
श्रीगंगानगर। जिले की सूरतगढ़ तहसील में मंगलवार दोपहर को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाइपास पर एक ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाइपास पर एक ट्रोला (जीजे-128 एक्स-3105) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रोले के पीछे रखा कंटेनर सड़क पर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कंटेनर के सड़क पर नीचे गिरते वक्त आसपास कोई नहीं था। वरना कंटेनर की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था। कंटेनर नीचे गिरने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। उक्त ट्रोला माल लादकर पंजाब से गुजरात के कांडला एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। बाद में तीन के्रनों की सहायता से भारी-भरकम कंटेनर को वापिस ट्रोले में लादा गया। इस सारी कवायद के चलते सड़क पर तमाशबीनोंं की भीड़ लग गई। कंटेनर गिरने से सड़क पर लगे मार्गदर्शक बोर्ड और किनारे की 30 फीट बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई।
No comments