Breaking News

जहां देखो, वहां कचरे के ढ़ेर

- सफाई नहीं होने से श्रीविजयनगर के लोग परेशानन
श्रीविजयनगर (एसबीटी)। कस्बे में कचरा उठाव नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सफाई व्यवस्था की हालत दिनों दिन पतली होती जा रही है। जानकारी के मुताबिक कई बार तो कचरा उठाव को 15-15 दिन तक बीत जाते हैं। ऐसे में कचरे में मवेशी मुंह मारते रहते हैं। कचरा गलने के कारण सड़ांध मारता है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। गंदगी का आलम कई वार्डों में देखने को मिल जाएगा। कचरा उठाव नहीं होने से कचरा नालियों में जा रहा है। इससे नालियां ब्लॉक हो रही हैं। बाद में पानी निकासी रुकने के कारण नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं। लोगों का कहना है कि कई बार मौखिक रूप से कहा गया है, लेकिन इस संबंध में जिम्मेवारी व्यक्ति सुनवाई ही नहीं करते।

No comments