हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों मेंंं लगाए पांच प्रमोटी इंस्पेक्टर
श्रीगंगानगर। विभागीय पदोन्नति के बाद बीकानेर रेंज में आए 9 इंस्पेक्टर को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। इनमें पांच इंस्पेक्टरों को हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में लगाया गया है।
आईजी जोसमोहन ने आदेश जारी कर सुदर्शन कुमार, सुशील कुमार, दिनेश सारण को हनुमानगढ़ तथा रामचन्द्र व सुरेन्द्र को श्रीगंगानगर, मनोज कुमार को चूरू और विकास बिश्नोई, रमेश कुमार व महावीरप्रसाद को बीकानेर जिलों में लगाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर अरविन्द भारद्वाज को हनुमानगढ़ से बीकानेर जिले में ट्रांसफर किया गया है।
आईजी जोसमोहन ने आदेश जारी कर सुदर्शन कुमार, सुशील कुमार, दिनेश सारण को हनुमानगढ़ तथा रामचन्द्र व सुरेन्द्र को श्रीगंगानगर, मनोज कुमार को चूरू और विकास बिश्नोई, रमेश कुमार व महावीरप्रसाद को बीकानेर जिलों में लगाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर अरविन्द भारद्वाज को हनुमानगढ़ से बीकानेर जिले में ट्रांसफर किया गया है।
No comments