बस में जा रहे पति-पत्नी के सूटकेस से गहने पार
बीकानेर (एसबीटी)। बस में सफर रहे पति व पत्नी के सूटकेस से गहने पार हो गए। इन गहनों को सूटकेस का लॉक तोड़कर अज्ञात शख्स निकाल ले गया।
जानकारी के अनुसार लूणकरनसर से पति-पत्नी एक निजी बस के जरिए छत्तरगढ़ जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। दंपती के पास एक सूटकेस था, जिसमें सोने-चांदी आभूषण व नकदी रखी हुई थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर पार कर ले गया। इस पर हरचंदलाल पुत्र मोहनराम निवासी खरबार ने छत्तरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार लूणकरनसर से पति-पत्नी एक निजी बस के जरिए छत्तरगढ़ जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। दंपती के पास एक सूटकेस था, जिसमें सोने-चांदी आभूषण व नकदी रखी हुई थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर पार कर ले गया। इस पर हरचंदलाल पुत्र मोहनराम निवासी खरबार ने छत्तरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
No comments