दूसरे के नाम से करवाया बेची गई जमीन का बैयनामा
श्रीगंगानगर। बेची गई जमीन का बैयनामा किसी दूसरे के नाम से करवाने के आरोप में जवाहर नगर पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी ने आरोप लगाया गया कि अभियुक्तों ने साई पेटे दी गई राशि हड़पने के उद्देश्य से बैयनामा दूसरे से करवाया था।
पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी अग्रसेन नगर ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि जोगेंद्र सिंह पुत्र श्रवणसिंह, हरदीप सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह और अर्शदीप कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी 17 एमएल पठानवाला हाल अग्रसेननगर ने उसके साथ धोखाधड़ी की। आरोपियों ने साई पेटे दी गई राशि हड़पने के उद्देश्य से बैयनामा किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक ज्योति को सौंपी है।
पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी अग्रसेन नगर ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि जोगेंद्र सिंह पुत्र श्रवणसिंह, हरदीप सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह और अर्शदीप कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी 17 एमएल पठानवाला हाल अग्रसेननगर ने उसके साथ धोखाधड़ी की। आरोपियों ने साई पेटे दी गई राशि हड़पने के उद्देश्य से बैयनामा किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक ज्योति को सौंपी है।
No comments