Breaking News

कामधेनू डेयरी योजना के आवेदन आमंत्रित

श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग द्वारा कामधेनू डेयरी योजना के लाभ के लिये आवेदन पत्र मांगे गये है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हुकमाराम  ने बताया कि गोपालन निदेशालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिले में कामधेनू डेयरी योजना के आवेदन पशुपालन विभाग द्वारा स्वीकार किये जाने हैं।
उन्होंने बताया कि कामधेनू डेयरी योजना एक ही नस्ल के देशी गायों के लिए दो चरणों में किया जायेगा। लाभार्थी को डेयरी क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा। लाभार्थी द्वारा विभाग को समस्त योजनाओं से जुडऩा आवश्यक होगा तथा दुग्ध रिकॉर्ड, वत्स उत्पादन, टीकाकरण, एआई का रिकॉर्ड का संधारण करना होगा। इस योजना हेतु अधिकतम जानकारी अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क किया जा  सकता है।


No comments