Breaking News

सरकारी अस्पताल मेंं 42 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकेगा ब्लड

-सरकार उपलब्ध कराएगी विशेष प्रकार के सेगम बैग
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों मेंं जल्द ही रक्त को 42 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को जल्द ही रक्त एकत्रित करने के लिए विशेष प्रकार के सेगम बैग मुहैया करवाने जा रहा है। उसी बैग की बदौलत यह संभव हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेगम बैग में रक्त 42 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है। अभी वर्तमान में जिस बैग में रक्त रखा जा रहा है, उसकी अधिकतम समय सीमा 35 दिन है। नए बैग आने से सात दिन अधिक बैग सुरक्षित रखा जा सकेगा।
 नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन नाको ब्लड बैंक को अधिक सुरक्षित रखने के लिए सेगम यानी एसएजीएम बैग देगा। अप्रैल के बाद यह बैग सरकारी अस्पतालों को मिल जाएंगे। हालांकि प्रदेश में अभी कुछ अस्पतालों को यह बैग दिए जा रहे हैं, लेकिन बाद में केवल यही सप्लाई होंगे। अभी सीपीडीए बैग में 35 दिनों तक खून एकत्र किया जा सकता है। इस सीमा के बाद रक्त को नष्ट कर दिया जाता है।
 सेगम बैग में पाए जाने वाले सॉल्यूशन से रक्त गाढ़ा होने की बजाय पतला हो जाता है। इस कारण मरीज को चढ़ाने में परेशानी नहीं होगी। सेगम बैग ट्रिपल होने से खून के घटक आरबीसी, प्लाज्मा, और प्लेटलेट्स का कलेक्शन भी अलग हो सकेगा।

No comments