Breaking News

द्वितीय चरण में उप सरपंच के लिए मतदान जारी

- पंचायत आम चुनाव 2020
श्रीगंगानगर। पंचायत आम चुनाव 20 के तहत श्रीगंगानगर पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों, रायङ्क्षसहनगर, सादुलशहर व पदमपुर पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में आज उप सरपंच का चुनाव हो रहा है। वार्ड पंच अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। उपसरपंचों का परिणाम आज शाम तक जिला प्रशासन के  पास पहुंचेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गुुंजन सोनी ने बताया कि सादुलशहर की 28 पंचायतों, रायसिंहनगर की 47 पंचायतों, पदमपुर की 36 पंचायतों व श्रीगंगानगर की तीन पंचायतों में आज वार्ड पंच उपसरपंच के लिए वोट डाल रहे हैं। कहीं जगह उपसरपंचों के लिए मतदान हो चुका है, लेकिन अधिकांश पंचायतों आज दोपहर दो बजे तक मतदान हो रहा था। इसकी रिपोर्ट शाम तक जिला प्रशासन को मिलेगी। उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है। कहीं कोई व्यवधान की सूचना नहीं है।
पंचायत आम चुनाव तृतीय चरण के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
श्रीगंगानगर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण के लिए हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।
आयोग ने एक आदेश जारी करके हनुमानगढ़ जिले में अवधेश सिंह एडीशनल कमिश्रर जेडीए जयपुर व श्रीगंगानगर जिले में असलम शेर खान संयुक्त सचिव डीओपी जयपुर को नियुक्त किया है।
दोनों जिलों में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव पर्यवेक्षकों की देखरेख में सम्पन्न होगा।


No comments