Breaking News

जीकेएसबी का एनपीए ऋण वसूली अभियान जारी

- अभी तक वसूला पौने आठ करोड़ का एनपीए ऋण
श्रीगंगानगर। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक (जीकेएसबी) की ओर से एनपीए ऋण वसूली अभियान जारी है। अभियान के तहत अभी तक जीकेएसबी की ओर से पौने आठ करोड़ रुपए का एनपीए ऋण वसूला जा चुका है।
जीकेएसबी के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र ज्याणी ने बताया कि बैंक प्रशासक शिवप्रकाश एम. नकाते द्वारा एनपीए ऋणों की समीक्षा के दौरान वसूली के लिए निर्देशित किया गया था। इसकी पालना में अधिकारियों की टीमें बनाकर एनपीए ऋण वसूली अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि धनराज कुलडिय़ा, जय सिंह, उमाराम सहारण, रज्जीराम और ऋषिराज डूडी की टीमों द्वारा एनपीए ऋण की वसूली की जा रही है। 31 दिसंबर 2019 तक इन टीमों द्वारा 7 करोड़ 76 लाख  रूपए की एनपीए ऋण वसूली 220 खातों में की जा चुकी है। इनमें से 160 खातों का पूर्णतया निस्तारण हो चुका है। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा एनपीए ऋण वसूली के लिए ऋणी सदस्यों को राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 की धारा 99-100 में नोटिस, आदेश और वारण्ट, कुर्की और नीलामी आदेश जारी किए जा रहे हैं। 31 मार्च 2020 तक एनपीए ऋण वसूली के लिए अभियान जारी रहेगा।


No comments