Breaking News

फर्जी दस्तावेजों से पेंशन लेने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

- पेंशनधारकों की जांच के आदेश
श्रीगंगानगर। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सामाजिक सुरक्षा के तहत अनेक योजनाओं में पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपखण्ड अधिकारी ने पेंशनधारकों के आवेदनों की तस्दीक करने के आदेश दिए हैं।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सैकड़ों लोग अपात्र होने के बावजूद सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इसमें वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन का लाभ लेने वाले लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वृद्ध नहीं होने के बाजवूद कुछ लोगों ने उम्र को अधिक दर्शाते हुए वृद्धावस्था पेेंशन प्राप्त कर रहे हैं। अनेक लोग खाद्य सुरक्षा योजना का भी लाभ ले रहे हैं, जबकि वह पात्र नहीं है। ऐसे मामले सामने आने पर वह लाभ प्राप्त करने वाले लोगों के आवेदनों की जांच करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अपात्र होने के बावजूद जो लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं। वह उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में पत्र देकर अपना नाम कटवा सकते हैं, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जायेगी।

No comments