Breaking News

किसानों ने कहा : गंदे पानी पर रोक लगाए नगर परिषद

- जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर। नगर परिषद द्वारा गुरुनानक बस्ती के खड्डों से गंदे पानी को चक 2 ई छोटी में छोडऩे पर किसानों ने आपत्ति जताई है। किसानों ने नगर परिषद से इस पानी को रोकने की मांग करते हुए बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने बताया कि गुरुनानक बस्ती के खड्डों से गंदे पानी को नगर परिषद पंप की मदद से चक 2 ई छोटी की कृषि भूमि में छोड़ रही है। क्षमता से अधिक पानी छोडऩे की वजह से नाला ओवरफ्लो हो जाता है। सड़कों पर गंदा पानी से आवागमन में परेशानी है। मना करने के बावजूद नगर परिषद बार-बार गंदा पानी छोड़ रही है। किसानों ने बताया कि एसटीपी का काम भी धीमी गति से जारी है, जिसके चलते आसपास के लोगों का जीना दूभर है। किसानों ने ज्ञापन में पानी को रोकने की मांग करते हुए एसटीपी प्लांट का काम जल्द कराने की मांग की है। ज्ञापन पर अशोक मलिक, सुरेंद्र सिंह, महेंद्रपाल सहित अन्य के हस्ताक्षर हैं।

No comments