Breaking News

नशीली गोलियों सहित अधेड़ गिरफ्तार

गोलूवाला। पुलिस ने बीती रात गोलूवाला से चक 2 एचडीपी मार्ग पर गश्त के दौरान नशीली दवाईयों सहित एक अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जायेगा।
थाना प्रभारी बिशन सहाय ने बताया कि गश्त के दौरान 47 वर्षीय नानकचंद पुत्र धर्मपाल सोनी निवासी वार्ड नम्बर 18 गोलूवाला को गिरफ्तार करके 500 नशीली गोलियां बरामद की। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की जांच हनुमानगढ़ सदर पुलिस थाना प्रभारी लखवीर ङ्क्षसह को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड मांगा जा रहा है।


No comments