Breaking News

एसबीआई, पीएनबी साहित चार बैंकों ने जिंदल स्टेनलेस में 94 करोड़ के शेयर बेचे

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित चार बैंकों ने निजी क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में 94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इन शेयरों की बिक्री खुले बाजार सौदों में की गई। चार बैंकों में इलाहाबाद बैंक और आईडीबीआई बैंक भी शामिल हैं। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के थोक बिक्री आंकड़ों के मुताबिक बैंकों ने 38.65 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के दो करोड़ 42 लाख 52 हजार शेयरों की बिक्री की। यह सौदा कुल मिलाकर 93.74 करोड़ रुपये का हुआ। इसके विपरीत कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड ने थोक सौदों में ही जिंदल स्टेनलैस के दो करोड़ 47 लाख 64 हजार शेयरों की खरीदारी की। यह सौदा 95.7 करोड़ रुपये से अधिक का रहा। कंपनी के सितंबर 2019 के शेयरधारक आंकड़ों के मुताबिक जिंदल स्टेनलेस में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी 2.15 प्रतिशत और पंजाब नेशनल बैंक के पास 1.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जिंदल स्टेनलेस का शेयर बृहस्पतिवार को 9.97 प्रतिशत बढ़कर 41.9 रुपये पर बंद हुआ।

No comments