साढ़े 67 किलो पोस्त सहित दो युवक गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। साढ़े 67 किलो पोस्त सहित पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान दो युवकों को रोका गया तो उनके कब्जे से 67 किलो पोस्त बरामद हुआ, जिसे वे लेकर जा रहे थे। बडोपल रोड किशनपुरा तिराहे पर मोटरसाइकिल को रूकवाया गया। इस पर लादकर दोनों युवक पोस्त की सप्लाई आगे देने के लिए जा रहे थे। सिटी थाना के एसआई भूपसिंह के नेतृत्व में इन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह पोस्त कहां से लाया गया और किसे सप्लाई दी जा रही थी। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी धरपकड़ की जा सके।
No comments