Breaking News

पंचायत चुनाव : द्वितीय चरण में दोपहर तक 34.49 प्रतिशत मतदान

श्रीगंगानगर। पंचायत चुनाव के तहत श्रीगंगानगर पंचायत समिति की तीन और रायङ्क्षसहनगर, सादुलशहर व पदमपुर पंचायत समितियों की सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए बुधवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। आज दोपहर तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था। लालगढ़ ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या चार का मतपत्र गलत छप जाने से चुनाव रोका गया है। दोपहर तक सभी पंचायतों में 34.49 प्रतिशत मतदान हो  चुका था। मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। रायसिंहनगर पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत के बूथ पर ईवीएम मशीन मेें मामूली गड़बड़ी होने पर मतदान 15 मिनट देरी से शुरू हुआ।
जिला सांख्यिकी अधिकारी गिरी प्रसाद मीणा ने बताया कि सादुलशहर की 28 पंचायतों, रायसिंहनगर की 47 पंचायतों, पदमपुर की 36 पंचायतों व श्रीगंगानगर की तीन पंचायतों में मतदान चल रहा है। उन्होंने बताया कि रायङ्क्षसहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 3 एमके के बूथ संख्या 97 में ईवीएम शुरू करने पर उसमें बीपी की आवाज आती रही, मतदान के बाद आवाज बंद नहीं हो रही थी। इस तकनीकी खराबी के कारण यहां 15 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। सभी पंचायतों में आज दोपहर 12 बजे तक 34.49 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे तक सादुलशहर पंचायत समिति क्षेत्र में 32.53 प्रतिशत, पदमपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 31.99 प्रतिशत, रायसिंहनगर पंचायत समिति क्षेत्र में 38 प्रतिशत व श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लाधुवाला, गणेशगढ़ व मनफूलसिंहवाला में 34.93 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह 10 बजे तक मतदान धीमी गति से हुआ, लेकिन दस बजे के बाद मतदान में तेजी आई। अभी तक रायङ्क्षसहनगर पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान अधिक हुआ है। मीणा ने बताया कि मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। इसके बाद सरपंच व वार्ड पंच चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इन पंचायत समितियों में उपसरपंच का चुनाव कल गुरुवार को होगा। निर्वाचित पंच उपसरपंच का चुनाव करेंगे।

No comments