Breaking News

पंचायत आम चुनाव 2020 प्रथम चरण

- 29 ग्राम पंचायतों में सरपंची के लिए 138 प्रत्याशी मैदान में
- एक पंचायत में निर्विरोध चुनाव
श्रीगंगानगर। पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में विजयनगर पंचायत समिति क्षेत्र की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 138 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। एक पंचायत में सरपंच का निर्विरोध चुनाव हो गया। उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले की 29 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 241 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इनमें उम्मीदवार 240 हैं। नामांकन पत्रों की जांच में सभी उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये। नाम वापिसी के लिए निर्धारित समय में 101 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापिस उठा लिए। ऐसें निटर्निंग अधिकारियों ने 138 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके ग्राम पंचायतों पर चस्पा कर दी है।
इसी तरह इन 29 पंचायतों में वार्ड संख्या 283 में वार्ड पंच के लिए 573 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इन नामांकनों में 572 उम्मीदवार थे। जांच के दौरान 564 नामांकन पत्र सही पाये गये। 108 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। इन उम्मीदवारों में 168 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गये। सभी पंचायतों में वार्ड पंच के लिए 288 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इन ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को प्रथम चरण का चुनाव होगा। जिला प्रशासन ने चुनाव की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।


No comments