Breaking News

धन-धन भाई मंझ जी कीर्तनी जत्था 14 से करेगा 'वाहेगुरु सिमरणÓ

-  21 से 23  फरवरी तक अमृत विहार में होगा नए गुरुद्वारा साहिब में समागम
श्रीगंगानगर। धन-धन भाई मंझ जी कीर्तनी जत्थे की ओर से माघ माह में मासिक 'वाहेगुरु सिमरणÓ समागम इस बार 14 जनवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा। शनिवार को गुुरुद्वारा शिरोमणि भगत नामदेव में जत्थे के मुख्य सेवादार नौनिहाल सिंह ने बताया कि जत्थे के सदस्य 14 जनवरी  से 15 फरवरी तक प्रतिदिन किसी एक गुरु प्यारे के निवास पर जाकर वाहेगुरुसिमरन सायं 7 बजे से रात्रि 9:15 बजे तक किया जाएगा। समागम का समापन 16 फरवरी को होगा। इस दिन एफ ब्लॉक स्थित बंटी पंछी के निवास पर वाहेगुुरु सिमरण का समापन होगा तथा अमृत संचार कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि  आगामी 21 फरवरी को अमृत विहार कॉलोनी, पदमपुर रोड पर धन-धन भाई मंझ जी श्री गुरुद्वारा साहिब  के नवनिर्मित भवन का आरंभ किया जाएगा। इस दिन प्रात: गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ होगा तथा इसी दिन गुरुद्वारा परिसर से विशाल नगर कीर्तन प्रात: 11बजे आरंभ होगा। जो  शालीमार बाग, कुंजविहार, अंबिका सिटी, वीके सिटी, गुलाबी बाग व 5 ए गुरुद्वारा से होता हुआ सायं गुरुद्वारा साहिब में विसर्जित होगा ।
23 फरवरी को प्रात: श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के उपरांत विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। इसमें स्थानीय एवं बाहर से आए हुजूरी रागी-ढाडी जत्थे व कथा वाचक कथा-कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर गुुरुद्वारा शिरोमणि भगत नामदेव के प्रधान हरदर्शनसिंह, जुझार सिंह, मनजीत सिंह व सिमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।


No comments