Breaking News

सूचना समय पर नहीं मिली इस कारण जल्दी खुले स्कूल

- सर्दी के कारण परेशान हुए बच्च्े व स्कूल संचालक
श्रीगंगानगर। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए तथा प्रातकाल घने कोहरे के कारण दृश्यता अधिक नहीं रहने के चलते प्रशासन ने जिले में कोई भी विद्यालय प्रात: 10 बजे से पूर्व संचालित नहीं करने के आदेश कल जारी किए थे। अनेक स्कूल संचालकों को इन आदेशों की जानकारी आज सुबह ही मिली। इस कारण ऐसे में छोटे बच्चों को आज भी सर्दी के बीच सुबह जल्दी स्कूल जाना पड़ा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी करते हुए बताया था कि राजकीय विद्यालय पूर्व से ही 10 बजे संचालित हो रहे हैं। अब यह आदेश राजस्थान शिक्षा विभाग, सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों पर भी लागू होगा। इस संबंध में उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर को अधिकृत किया है कि वे आदेशों की पालना नहीं करने वाले संस्थान पर कार्यवाही अमल में लाएं। आदेश की पालना आज से होनी थी, परन्तु कुछ स्कूलों को इस आदेश की जानकारी ही आज सुबह मिली। ऐसे में वे अभिभावकों को इस बारे में सूचना नहीं दे पाए। इन स्कूल संचालकों ने दावा किया है कि कल से प्रशासन से निर्धारित समय अनुसार ही स्कूल लगाया जाएगा। आदेश  मध्यवधि अवकाश शुरू होने से पहले तक लगू रहेगा।


No comments