Breaking News

स्पोट्र्स सामान विके्रता ने दर्ज करवा हमले का मुकदमा

श्रीगंगानगर/सादुलशहर (एसबीटी)। पतली चैक पोस्ट पर स्थित एक होटल में लहुलूहान हालत में मिले श्रीगंगानगर के स्पोट्र्स सामान विके्रता युवक की ओर से कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वह अभी निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। उसके पेट में कांच की बोतल घुसी हुई थी। थाना प्रभारी बलवंतराम ने बताया कि सुशील अग्रवाल पुत्र सतपाल अग्रवाल निवासी मकान नम्बर 4 विनोबा बस्ती श्रीगंगानगर के पर्चा बयान पर होटल संचालक रिंकू ठाकरे, सुखचैन सिंह, छिन्दा सिंह व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है।
इसमें सुशील अग्रवाल अकेला ही होटल के शौचालय में गया और कांच की बोतल से खुद पर हमला कर लिया। होटल वालों ने रोशनदान से भीतर घुस कर दरवाजा खोला और एम्बूलैंस से अस्पताल में पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अभी प्रकरण की जांच चल रही है।


No comments