Breaking News

छात्रा के घर घुसे शिक्षक की पिटाई का एक और वीडियो वायरल

सादुलशहर। रात के अंधेरे में छात्रा के घर घुसे निजी स्कूल के शिक्षक की पिटाई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पूर्व भी दो वीडियो वायरल हुए थे। छात्रा के परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं देने पर हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने शिक्षक को छोड़ दिया था।
ताजा वीडियो में एक युवक ने शिक्षक को पकड़ कर उल्टा ले रखा है और एक युवक लाठी से ताबड़तोड़ वार कर रहा है। शिक्षक रहम की दुआई मांग रहा है। बुरी तरह से घायल होने के बावजूद शिक्षक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी। इससे पहले वायरल हुए वीडियो में शिक्षक ने हाथ जोड़ते हुए अपनी गलती स्वीकार कर ली थी।


No comments