Breaking News

स्टिंग में रिश्वत मांगने वाला आरोपी क्चष्टष्टढ्ढ से निलंबित

-राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ का सदस्य था
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ के एक सदस्य को खिलाडिय़ों के चयन के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में मामले की जांच तक निलंबित कर दिया। इस मामले का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ था। उत्तरप्रदेश के एक हिन्दी समाचार चैनल ने शुक्ला के कार्यकारी सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा की कथित बातचीत का प्रसारण किया था जिसमें सैफी राज्य टीम में राहुल के चयन को सुनिश्चित करने के लिए नकदी और दूसरी चीजों की मांग कर रहा है। शुक्ला फिलहाल उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव भी हैं और मामले पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। बीसीसीआई के एक अंतरिम संदेश में कहा गया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्ष (सीके खन्ना) के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद बीसीसीआई के नियम 32 के तहत आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने तक हम अकरम सैफी से उस पर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण की मांग करते हैं। इस संदेश की एक प्रति पीटीआई के पास भी है। इसमें कहा गया कि सैफी के बयान की जांच आयुक्त करेंगे जिनकी नियुक्ति होनी है।

No comments