Breaking News

अयोध्या में महान हस्तियों, देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने पर रोक

अयोध्या। रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस महीने फैसला आने की संभावना है। इस बीच यूपी सरकार ने अयोध्या में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति और अफवाह से बचने के लिए सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। योगी सरकार की ओर से जारी 4 पन्नों की गाइडलाइंस में अयोध्या में लोगों अगले दो महीने तक वॉट्सऐप, ट्विटर, टेलिग्राम और इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं पर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी न करने का आदेश दिया गया है। यही नहीं टीवी चैनलों को भी इस दौरान किसी तरह की डिबेट के आयोजन से बचने को कहा गया है।
अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की ओर से 31 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिले में 28 दिसंबर तक यह आदेश लागू रहेगा। इसके अलावा अयोध्या में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू की गई है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

No comments