Breaking News

ऋषभ पंत ने की ष्ठक्रस् में गलती, स्टेडियम में लगे धोनी-धोनी के नारे

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 7 विकेट से हरा दिया, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया की खराब फील्डिंग, गेंदबाजी के साथ-साथ डीआरएस का गलत फैसला भी रहा. टीम इंडिया ने सही मौके पर डीआरएस नहीं लिया और उसका एक रिव्यू ऋषभ पंत की गलती की वजह से खराब हो गया. दिल्ली टी20 में ऋषभ पंत से 10वें ओवर की आखिरी गेंद में डीआरएस लेने में बड़ी गलती हुई. युजवेंद्र चहल की गेंद पर पंत ने सौम्य सरकार के खिलाफ कैच की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद पंत ने कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए कहा. हालांकि गेंदबाज युजवेंद्र चहल पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर पंत की बात मानी और इसके बाद टीम इंडिया को झटका लगा. रीप्ले में दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया है और इस तरह टीम इंडिया का एक रिव्यू भी खराब हो गया. रिव्यू खराब होते ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे. दरअसल धोनी डीआरएस लेने में माहिर माने जाते हैं. जब से धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं लगातार टीम इंडिया डीआरएस लेने में गलतियां कर रही है. शायद यही वजह है कि फैंस धोनी को मिस कर रहे हैं.


No comments