Breaking News

पिंक बॉल से जितना खेलेंगे उतना हम सीखेंगे: चेतेश्वर पुजारा

कोलकाता। चेतेश्वर पुजारा भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। भले ही इसके चुनौतीपूर्ण होने की बातें चल रही हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि टीम की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को पिंक बॉल से सामंजस्य बिठाने में कोई समस्या नहीं होगी। तीन साल पहले जब सौरभ गांगुली की अगुआई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने पहली बार गुलाबी गेंद के साथ प्रयोग किया था तो इसे दलीप ट्रोफी में लागू किया गया था। तब पुजारा ने इंडिया ब्लू के लिए दो बड़े शतक से 453 रन बनाए थे। उन्होंने नाबाद 256 रन की पारी भी खेली थी। गांगुली ने अब बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालते ही दिन-रात्रि टेस्ट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सहमत कर लिया, जिससे अब दोनों देश 22 से 26 नवंबर तक ईडन गार्डेंस में गुलाबी गेंद से अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।


No comments