Breaking News

6 नवंबर को बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं देवेंद्र फडणवीस, आज अमित शाह से करेंगे मुलाकात

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी तल्खी के बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा तय की गई समयसीमा से पहले ही छह नवंबर को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हालांकि बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं है। इन चर्चाओं के बीच फडणवीस आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के नेतृत्व में गत शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल से कोश्यारी ने कहा था कि अगर सात नवंबर तक कोई पार्टी सरकार बनाने का दावा नहीं करती है तो वह खुद इस गतिरोध को सुलझाने के लिए सलाह-मशविरा करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में 10 नवंबर तक या इससे पहले नए मुख्यमंत्री को पदभार ग्रहण कर लेना होगा। ऐसा न हो पाने की स्थिति में यहां राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि फडणवीस को कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है, ऐसे में वह छह नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सरकार बनाने का दावा करने का पत्र सौंप सकते हैं। इसके बाद राज्यपाल फडणवीस से 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए जरूरी 145 विधायकों की संख्या होने संबंधी पत्र देने के लिए कह सकते हैं या फिर सदन में बहुमत साबित करने के लिए समय दे सकते हैं।

No comments