Breaking News

इस साल का अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को

श्रीगंगानगर। वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा। इससे पहले सूर्य ग्रहण छह जनवरी व दो जुलाई को लगा था। 26 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण देश के विभिन्न भागों में देखा जा सकेगा।
पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि श्रीगंगानगर में सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8.17 बजे आरंभ होगा और 10.56 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि सूर्यग्रहण आरंभ होने से बारह घंटे पहले 25 दिसंबर को रात 8.17 बजे से सूतक लग जाएगा। सूतक लगने के साथ ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जो सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद ही खुलेंगे।
पंडित पाराशर ने बताया कि सूर्यग्रहण की अवधि में प्रभु का सिमरन करना चाहिए। सूर्यग्रहण की समाप्ति के उपरांत स्नान करके दान-पुण्य करना चाहिए। सूर्यग्रहण के दौरान बच्चों, वृद्धों और अस्वस्थ लोगों को छोड़कर अन्य किसी को भोजन नहीं करना चाहिए।


No comments