Breaking News

पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

-12 साल बाद टी20 क्रिकेट में मिली ऐसी जीत
पर्थ। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही टीम ने इतिहास भी रच दिया. इस साल टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अजेय रही है और ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने किसी एक कैलेंडर में एक भी टी20 मैच नहीं गंवाया. पाकिस्तान ने मेजबान को 107 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान ने बिना किसी नुकसान के 49 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. एरोन फिंच 52 और डेविड वॉर्नर  48 रन पर नाबाद रहे. पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास इस जोड़ी का कोई जवाब नहीं था. ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से मैच जीता. 12 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट के अंतर से किसी टी20 मैच में जीत दर्ज की. पिछली बार उन्हें ऐसी जीत 2007 टी20 वल्र्ड कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी. जब मैथ्यू हैडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों के लक्ष्य को 10.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था.

No comments