Breaking News

एच-1बी वीजा पाने वाली टॉप 10 कंपनियों में भारत की टीसीएस, कॉग्निजेंट और टेक महिंद्रा

बेंगलुरु/पुणे। वित्त वर्ष 2019 में गूगल, ऐमजॉन, ऐपल और फेसबुक सहित सात अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनियां 10 सर्वाधिक एच-1बी वीजा हासिल करने वाली कंपनियों में शामिल रहीं। इससे पता चलता है कि डॉनल्ड ट्रंप सरकार भारत जैसे देशों से शॉर्ट टर्म वर्क परमिट पर कंप्यूटर साइंस पेशेवरों की नियुक्ति के मामले में अमेरिकी कंपनियों को फेवर कर रही है। पिछले वित्त वर्ष में सर्वाधिक एच-1बी वीजा हासिल करने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में भारत की टीसीएस तीसरे नंबर पर रही। यूएस सिटिजनशिप ऐंड इमिग्रेशन सर्विसेज के नए आंकड़ों से पता चला है कि इस लिस्ट में अमेरिका में हेडक्वॉर्टर रखने वाली भारतीय आईटी कंपनी कॉग्निजेंट और टेक महिंद्रा भी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2019 में कुल 88,324 एच-1बी वीजा जारी किए गए, जिनमें से 12 प्रतिशत शीर्ष 10 कंपनियों को मिले। विदेशी प्रवास के मामलों की जिम्मेदारी एससीआईएस पर है। वह अक्टूबर से सितंबर के वित्त वर्ष पर चलती है। अमेरिका एक साल में 85,000 एच-1बी वीजा जारी करता है, जिसमें से करीब 70 प्रतिशत भारतीय नागरिकों को जारी किए जाते हैं। ये लोग भारतीय आईटी कंपनियों या अमेरिकी टेक्नॉलजी कॉर्पोरेशन के कर्मचारी हो सकते हैं।

No comments