Breaking News

आजकल में बदल सकता है मौसम का मिजाज

- श्रीगंगानगर जिले मेंं वर्षा की संभावना, अचानक बढ़ सकती है सर्दी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। मौसम का मिजाज आजकल में बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में आज से लेकर अगले चार दिनों तक हल्की बरसात हो सकती है। अगर बरसात हो जाती है तो एकाएक सर्दी बढ़ जाएगी।
दीपावली के बाद एकबारगी तापमान बढ़ जाने से गर्मी सी महसूस हो रही है। बरसात की स्थिति में मौसम में बदलाव आ जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज तीस अक्टूबर को आसमान बादलों से ढका रहेगा और हल्की बरसात होने के आसार हैं। 31 अक्टूबर को हल्के बादल छाए रहने तथा एक व दो नवम्बर को आसमान बादलों से ढका रहने और हल्की बरसात होने की संभावना है। 3, 4 व 5 नवम्बर को भी हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम तंत्र में यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है। विक्षोभ के असर के कारण आज आसमान पर बादल मंडराने शुरू हो गए हैं।


No comments