Breaking News

किसानों ने कलेक्ट्रेट को नरमे से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों से घेरा

- विरोध स्वरूप सड़क के बीच लगाया धरना
हनुमानगढ़। नरमा-कपास की सरकारी खरीद की मांग को लेकर किसानों ने आज कलेक्ट्रेट को नरमा-कपास से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों से घेरा और सड़क पर ही धरना लगाकर बैठ गए। पिछले कई दिनों से इलाके का किसान सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से परेशान है। उनका कहना है कि सीसीआई सरकारी खरीद नहीं कर रही, जिस कारण उन्हें नरमा, कपास के उचित दाम नहीं मिल रहे। सुबह से ही किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों में नरमा-कपास भरकर उसे हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट के लिए रवाना कर दिया। काफी संख्या में किसान यहां एकत्रित हुए और धरना लगाया। इस कारण यहां यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। किसानों ने कहा कि गांवों से लगातार किसान आ रहे हैं। जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। समाचार लिखे जाने तक किसानों का घेराव जारी था।


No comments