Breaking News

समर्थन मूल्य से अधिक पर बिक रहा है नरमा

- सीसीआई ने भी शुरू की नरमा की खरीद
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों मेें नरमा की खरीद इन दिनों केन्द्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर हो रही है। कई दिनों से प्राइवेट बाजार में नरमा के भाव समर्थन मूल्य से अधिक बने हुए हैं। मंगलवार से भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने दोनों जिलों के 14 केन्द्रों पर खरीद शुरु की।
इस बार दोनों जिलों में नरमा की सरकारी खरीद के लिए 14 केन्द्र बनाए गए हैं। सीसीआई ने किसानोंं से नरमे की सीधी खरीद करने की घोषणा की है।
चिन्हित फैक्ट्रियों में सीसीआई द्वारा किसानों से घोषित समर्थन मूल्य 5405 से लेकर 5550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से नरमा खरीदा जाएगा। इस बीच, प्राइवेट में नरमा के भाव समर्थन मूल्य से अधिक चल रहे हैं।
मंगलवार को प्राइवेट में नरमे का भाव 5325 से 5540 रुपए प्रति क्ंिवटल रहे। सीसीआई ने जिला मुख्यालय स्थित चितलांगिया कॉटन फैक्ट्री को किसानों से नरमा खरीद के लिए चिन्हित किया है।


No comments