Breaking News

चैक बाउंस व गेहूं का उठाव न करने पर दो डिपो होल्डरों के लाइसेंस निलम्बित

- जिला रसद अधिकारी ने की कार्यवाही
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। गेहूं उठाव के लिए एडवांस बुकिंग हेतू दिया गया चैक बाउंस होने और समय पर गेहूं का उठाव न करने के मामले को जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने गंभीरता से लिया है।
इसके अलावा दो डिपो होल्डरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिपो होल्डर ज्योति मुकेश कुमार 3 ई छोटी व मुकेश कुमार कश्मीरीलाल वार्ड नं. 5 ने एडवांस गेहूं के लिए जो चैक विभाग को दिया था, वह बाउंस हो गया। साथ ही, समय पर गेहूं का उठाव नहीं किया। इस मामले में दोनों डिपो होल्डरों का लाइसेंस डीएसओ ने निलम्बित कर दिया।
इसके अलावा पुरानी आबादी के टेकवानी ऑयल स्टोर तथा इन्दिरा चौक स्थित गीता-नवनीत कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें इन्हें कहा गया है कि आपके द्वारा गेहूं का उठाव समय पर नहीं किया गया। इस सम्बंध में शीघ्र जवाब दें अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।


No comments