Breaking News

बेमिसाल पेसर जिसने खेल भावना के लिए छोड़ दिया था विश्व कप में बड़ा मौका

नई दिल्ली। दुनिया के महान गेंदबाजों की जब भी बात होती है उनमें वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श  का नाम जरूर आता है. वॉल्श को सबसे लंबे समय तक तेज गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. आमतौर पर एक तेज गेंदाबाज का करियर लंबा नहीं होता लेकिन वॉल्श इसका अपवाद रहे. खेल के प्रति उनका जज्बा और खेल भावना की मिसाल वेस्टइंडीज में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आज भी दिया जाता है.  जमैका के किग्सटन में 30 अक्टूबर 1962 को जन्मे कॉर्टनी एंड्रयू वॉल्श का बचपन से ही क्रिकेट की ओर रुझान हो गया था. उन्होंने 1984 से लेकर 2001 तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने लंबे समय तक कर्टनी एंब्रोस के साथ वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की अगुआई की और दोनों ने मिलकर 49 मैचों में 421 विकेट भी झटके जो एक जोड़ी का रिकॉर्ड है. वे टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे. उनके नाम टेस्ट में 43 डक (शू्न्य पर आउट) हासिल करने का अनचाहा रिकॉर्ड भी है.

No comments