श्रीलंका की कमजोर टीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को पीटा
-फील्डिंग में भी कटी नाक!
कराची। पाकिस्तान ने भले ही अपना हेड कोच बदल लिया हो लेकिन उसकी टीम वैसी की वैसी ही है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने अपनी खराब गेंदबाजी और लचर फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम से भी 297 रन पिटवा डाले. श्रीलंका की ओर से उसके ओपनर दनुष्का गुणातिलका ने शानदार 133 रनों की पारी खेली. उनके अलावा शनाका ने महज 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. कप्तान तिरिमाने और डेब्यू करने वाले विकेटकीपर मिनोद भानुका ने 36-36 रन बनाए. श्रीलंका के कप्तान तिरिमाने ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी, शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही अविष्का फर्नाण्डो 4 रन बनाकर आमिर का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान तिरिमाने और गुणातिलका ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला. श्रीलंका ने 10.1 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए और गुणातिलका ने 56 गेंदों में अपनी हाफसेंचुरी पूरी की. 20वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने श्रीलंका के कप्तान को आउट किया. इसके बाद एंजेलो परेरा और गुणातिलका ने 50 रनों की साझेदारी की, जिसमें परेरा ने महज 13 रनों का योगदान दिया.
कराची। पाकिस्तान ने भले ही अपना हेड कोच बदल लिया हो लेकिन उसकी टीम वैसी की वैसी ही है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने अपनी खराब गेंदबाजी और लचर फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम से भी 297 रन पिटवा डाले. श्रीलंका की ओर से उसके ओपनर दनुष्का गुणातिलका ने शानदार 133 रनों की पारी खेली. उनके अलावा शनाका ने महज 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. कप्तान तिरिमाने और डेब्यू करने वाले विकेटकीपर मिनोद भानुका ने 36-36 रन बनाए. श्रीलंका के कप्तान तिरिमाने ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी, शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही अविष्का फर्नाण्डो 4 रन बनाकर आमिर का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान तिरिमाने और गुणातिलका ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला. श्रीलंका ने 10.1 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए और गुणातिलका ने 56 गेंदों में अपनी हाफसेंचुरी पूरी की. 20वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने श्रीलंका के कप्तान को आउट किया. इसके बाद एंजेलो परेरा और गुणातिलका ने 50 रनों की साझेदारी की, जिसमें परेरा ने महज 13 रनों का योगदान दिया.

No comments