Breaking News

ऑनलाइन बैंक ट्रांजैक्शन फेल होने पर फैलीं तरह-तरह की अफवाहें

नई दिल्ली। प्राइवेट बैंकों के हजारों खातों से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फेल होने पर मंगलवार को अफवाहों का बाजार गरम हो गया। अफवाहों को बल इसलिए भी मिला क्योंकि जब बैंकों के सर्वर डाउन हुए थे तब बैंकों के संकट और बैंक शेयरों में गिरावट की कई खबरें आ रही थीं। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कयासों की बाढ़ आ गई। इससे संबंधित बैंकों में पैसे जमा कर रखे लोग चिंतित होने लगे। हालांकि, हकीकत यह थी कि ऑनलाइन पेमेंट पर ऑफर्स और 1 तारीख होने की वजह से सैलरी जारी किए जाने के कारण ट्रैफिक बढ़ गया था जिससे सर्वर डाउन हो गया था। सबसे पहले पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों में खलबली मची और फिर यस बैंक को लेकर आई निगेटिव रिसर्च रिपोर्ट ने उसके ग्राहकों को भी परेशान कर दिया। स्थिति को भांपते हुए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तुरंत बयान जारी किया। उसने ट्वीट कर कहा, 'सहकारी बैंकों सहित कुछ बैंकों को लेकर कुछ जगहों पर अफवाहें चल रही हैं। इससे बैंकों में पैसे जमा करने वाले लोग चिंतित हैं। केंद्रीय बैंक आम लोगों को आश्वस्त करना चाहता है कि भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और स्थिर है। ऐसी अफवाहों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।  आरबीआई ने कहा कि बैंकों के बंद होने की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।


No comments