Breaking News

पाउडर मिलाकर बेचा जा रहा है सस्ते में सोना

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होते ही गोल्ड की डिमांड में तेज़ी आने लगी है. इसके साथ हो गोल्ड की ठगी का कारोबार भी शुरू हो गया है. अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, वरना आपके साथ भी की जा सकती है धोखाधड़ी. एक खबर के मुताबिक  दिल्ली के कुछ जूलर सोने में एक खास तरह का पाउडर मिलाकर बेच रहे हैं. यह पाउडर सोने में ऐसा मिलता है कि अच्छी-अच्छी कसौटी में भी पता नहीं चल पाता है.
सीमेंट जैसा यह पाउडर विदेश से भारत आ रहा है. चांदनी चौक के कूचा महाजनी में द बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट योगेश सिंघल ने माना कि उन्हें भी ऐसी शिकायतें मिल रही हैं. इस महीने पर ज्वेलरी पर ज्यादा डिस्काउंट पाने और लकी ड्रॉ के झमेले में फंसने से बचें. क्योंकि पहले सिर्फ सोने की चेन में ये मिलावट की जा रही थी. लेकिन अब अन्य ज्वेलरी में भी इसे मिलाया जा रहा है. ज्वेलरी पूरी तरह गलवाने पर ही इस मिलावट का पता चलता है.

No comments