Breaking News

बंधन बैंक पर लगा एक करोड़ रुपये का जुर्माना

कोलकाता। भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना आरबीआई की गाइडलाइन्स को पूरा न करने के चलते लगाया गया है. बंधन बैंक को प्रवर्तक हिस्सेदारी कम करके 40 प्रतिशत पर लाना था. लेकिन बैंक ने तय समय के भीतर ऐसा नहीं किया. बता दें कि बंधन बैंक को केन्द्रीय बैंक से 2014 में सामान्य बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ था और उसने अगस्त 2015 में एक पूर्ण बैंक के रूप में काम करना शुरू किया. बंधन बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि रिजर्व बैंक ने बैंक में बंधन फाइनेंसियल होल्डिंग्स लिमिटेड की हिस्सेदारी को कम करके 40 प्रतिशत पर लाने में असफल रहने पर जुर्माना लगाया है.

No comments