Breaking News

वल्र्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने क्रिकेट सलाहकार समिति से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। टीम इंडिया को उसका पहला वल्र्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव भी अब विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, हितों के टकराव मामले में नाम आने के बाद कपिल देव ने क्रिकेट सलाहकार समिति से इस्तीफा दे दिया है. वे समिति के दूसरे सदस्य हैं, जिन्होंने पद छोड़ा है. इससे पहले भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने भी बोर्ड में कई जिम्मेदारियां संभालने का आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया था. बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत पर क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों को नोटिस जारी कर हितों के टकराव मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था. वल्र्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को भेजे ई-मेल में लिखा है, क्रिकेट सलाहकार समिति का हिस्सा बनना सुखद अनुभव रहा, खासकर सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच का चयन करना खुशी की बात थी. मैं अब तुरंत प्रभाव से क्रिकेट सलाहकार समिति से इस्तीफा दे रहा हूं. बीसीसीआई ने कपिल देव (्यड्डश्चद्बद्य ष्ठद्ग1), शांता रंगास्वामी और अंशुमान गायकवाड़ को क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया था, जिसे टीम इंडिया के हेड कोच का चयन करना था. अब समिति से इस्तीफा देने के बाद कपिल देव और शांता रंगास्वामी को डीके जैन के नोटिस का जवाब देने की जरूरत नहीं है.

No comments