Breaking News

केंद्र सरकार ओडिशा में सात खनिज ब्लॉकों की नीलामी करेगी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 22 अक्टूबर से एक नवंबर तक ओडिशा में सात खनिज ब्लॉकों की नीलामी करेगी. इन ब्लॉक में 14.80 करोड़ टन का खनिज भंडार है.  खान मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सात खानों की नीलामी की जा रही है. इनमें चार चूना पत्थर ब्लॉक, दो क्रोमाइट अयस्क खान और एक ग्रेफाइट ब्लॉक है. खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार खदानों को पट्टे पर देने के लिए 'पहले आओ, पहले पाओÓ की व्यवस्था की तरफ वापस नहीं लौटेगी क्योंकि देश में प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के जरिये करने का कानून है.

No comments