एक दिन पहले ही हटा था देश से बैन, अब कप्तान खड़का ने पद छोड़ दिया नेपाल को झटका
काठमांडू। पिछले लगभग दस साल से नेपाल की अगुवाई कर रहे पारस खड़का ने इस देश की सदस्यता फिर से बहाल करने के आईसीसी के फैसले के एक दिन बाद कप्तान पद से त्यागपत्र दे दिया। नेपाल के इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की। वह एक सदस्य के रूप में टीम से जुड़े रहेंगे। खड़का ने 'ट्विटर पर पोस्ट में लिखा, 'यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि नेपाल क्रिकेट का निलंबन समाप्त कर दिया गया है। मैं नई समिति को नेपाल क्रिकेट, खिलाडिय़ों और हितधारकों की आगे ले जाने के लिये शुभकामनाएं देता हूं। मैंने इसके बाद नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। खड़का एसोसिएट क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक कप्तानी संभालने वाले खिलाड़ी हैं।
No comments