Breaking News

लक्ष्य सेन ने नीदरलैंड में लहराया तिरंगा

-जीता पहला बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर खिताब
अल्मेरे (नीदरलैंड्स)। भारत के लक्ष्य सेन ने डच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है. उन्होंने रविवार को यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में जापान के युसुकी ओनोदेरा को हराया. लक्ष्य सेन ने इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 इवेंट के फाइनल में ओनोदेरा को 15-21,21-14, 21-15 से हराया. यह मुकाबला एक घंटे 3 मिनट चला.  दुनिया के 72 रैंक्ड खिलाड़ी लक्ष्य और 160वें रैंक्ड ओनोदेरा के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था. इस जीत के साथ लक्ष्य के टॉप-50 में पहुंचने की उम्मीद है. लक्ष्य ने बीते महीने बेल्जियन ओपन खिताब भी जीता था. वे इसी साल पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे.  18 साल के लक्ष्य सेन भारत के उभरते खिलाडिय़ों में से एक हैं. उन्हें भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है. लक्ष्य यूथ ओलंपिक गेम्स में सिल्वर और वल्र्ड जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा एशियन जूनियर चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल भी उनके नाम है.

No comments