Breaking News

नरेला में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री सील, 50 लाख का माल जब्त

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट के तमाम कड़े प्रतिबंधों के बाद भी दिल्ली में नरेला में पटाखा फैक्ट्रियों का अवैध कारोबार जारी है. नरेला में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्रियां मौत का कारोबार कर रही हैं. दिल्ली पुलिस की टीम जब नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में पहुंची तो हैरान रह गई. एक बिल्डिंग में जब पुलिस ने छापेमारी की तो हर तरफ कमरे में बड़ी-बड़ी मशीनें बरामद हुईं. पूरे कमरे में बारूद की गंध फैली हुई थी. साथ ही फैक्ट्री में कई बंद बोरे मिले, जिनमें भारी मात्रा में पटाखे मौजूद थे. पुलिस ने पूरी बिल्डिंग पर छापेमारी की तो हर जगह अवैध पटाखों की खेप नजर आई. नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में बनी बिल्डिंग में तमाम नियम और कानून को ताक पर रख कर बड़े पैमाने पर पटाखे बनाने का काम लंबे वक्त से चल रहा था. इस बिल्डिंग से हालांकि पुलिस स्टेशन बेहद नजदीक है लेकिन पुलिस का दावा है कि इसकी जानकारी तब मिली, जब 14 अक्टूबर की शाम एक टेम्पो को पकड़ा गया. टेम्पो की तलाशी में पटाखे मिले फिर ड्राइवर दीपक से पूछताछ की गई. ड्राइवर ने बताया कि ये पटाखे वो सोनीपत लेकर जा रहा था. दीपक के खुलासे के बाद इस मौत की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ.


No comments