Breaking News

जयपुर-रींगस के बीच टे्रन 21 से, 22 से जयपुर-सीकर के बीच ट्रेन

- इसके बाद श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए दौडऩे लगेगी सीधी रेलगाड़ी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जयपुर-रींगस के बीच 21 अक्टूबर को ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। इसके अगले दिन 22 अक्टूबर से नियमित रूप से सीकर-जयपुर के बीच ट्रेन दौडऩी शुरू होगी। इसके बाद श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर-रींगस के बीच ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल रिमोट कंट्रोल से वीडियो कान्फें्रसिंग के दौरान करेंगे। अगले दिन से सीकर-जयपुर के बीच रेलगाड़ी चलना शुरू हो जाएगी। सीकर-जयपुर के बीच यह टे्रन सप्ताह में 6 दिन तक चलेगी।
सीकर-जयपुर के बीच रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो जाने के बाद अब श्रीगंगानगर से जयपुर के बीच वाया सीकर टे्रन का संचालन शुरू हो जाएगी। जानकारों के अनुसार वर्तमान में हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव के कारण आचार संहिता की बाधा की वजह से श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए ट्रेन की शुरुआत नहंी हो सकती है। श्रीगंगानगर-जयपुर समेेत चार टे्रनों की शुरुआत की जानी है लेकिन आचार संहिता के कारण ऐसा नहीं किया जा सका है। वर्तमान में जयपुर-रींगस के बीच ही टे्रन शुरू की जा रही है। यह क्षेत्र राजस्थान के सीमित इलाके तक होने के कारण  इस पर आचार संहिता का असर नहीं हुआ है। जैसे ही हरियाणा व महाराष्ट्र चुनाव की आचार संहिता हटेगी, श्रीगंगानगर से जयपुर तक वाया सीकर टे्रन शुरू हो जाएगी। वर्तमान मेंं श्रीगंगानगर से सीकर तक सप्ताह में दो दिन पैसेंजर टे्रन चल रही है। टे्रन से जयपुर जाने के लिए श्रीगंगानगर के लोगों को बीकानेर, नागौर, मेड़ता, डेगाना, फुलेरा होते हुए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। दीपावली के बाद नवम्बर महीने में श्रीगंगानगर से सीकर होते हुए जयपुर तक सीधी टे्रन शुरू हो जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी।


No comments